श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पुतलीबाई मंदिर में एकादश शिवलिंग विग्रह स्थापित, पूजापाठ

वाराणसी, 12 मई (हि.स.)। सनातन धर्म के आदि शंकराचार्य भगवान की 1236वीं जयंती पर रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित पुतलीबाई मंदिर में एकादश शिवलिंग विग्रह को विधि-विधान पूर्वक पुनर्स्थापित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण काल में अभिमुक्तेश्वर महादेव के सन्निकट सह स्थित एकादश महादेव को मंदिर के अर्चक एवं सेवइत से बातचीत कर विधि-विधान पूर्वक प्रतिष्ठित किया गया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह को प्रतिष्ठा पूर्वक स्थापित किया गया है। जहां कहीं व्यवस्थाएं और श्रेष्ठतर हो सकती हैं ऐसा कोई सुझाव किसी भी स्रोत से प्राप्त होते ही समस्त हितधारकों से सम्मति प्राप्त कर व्यवस्थाओं को उच्चीकृत किया जा रहा है। उधर,धाम परिसर में ही आदि शंकराचार्य महाराज की जयंती मनाई गई। शंकराचार्य भगवान का मंत्रोच्चार सहित आरती कर त्रिपुण्ड अभिषेक किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र एवं अन्य सहायकों ने विधि विधान पूर्वक समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए। न्यास के सदस्य प्रो. ब्रजभूषण ओझा, पं. दीपक मालवीय, न्यास के अधिकारी अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश कुमार मिश्र, एसडीएम शंभू शरण, ओएसडी उमेश प्रताप सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात

   

सम्बंधित खबर