भारी मात्रा में लकड़ी जब्त

धुबड़ी (असम), 13 मई (हि.स.)। धुबड़ी जिले के तामरहाट कमलाझार इलाके में वन विभाग की टीम ने अभियान चला कर भारी मात्रा में लकड़ी जब्त किया है।

वन विभाग ने सोमवार को बताया कि मटेरझार वन विभाग की टीम द्वारा पर्वतझोरा बांसबारी वनांचल में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में काटकर छुपाए गये साल के पेड़ की लकड़ी को जब्त किया गया।

जब्त किए गए लकड़ी को पहाड़ इलके में छुपा कर रखा गया था। बरामद लकड़ी को तस्कर पश्चिम बंगाल और असम के विभिन्न हिस्सों में भेजने की फिराक में थे। जब्त लकड़ी की कीमत दो लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर