जगदलपुर : दो दिवसीय बस्तर प्रवास में रहेंगी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव

जगदलपुर, 15 मई (हि.स.)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव निहारिका बारीक दो दिवसीय बस्तर संभाग के प्रवास में 16-17 मई को रहेंगे। उक्त प्रवास के दौरान 16 मई को शाम 05 बजे जिला कार्यालय दन्तेवाड़ा में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यकमों के कियान्वयन की समीक्षा भी करेंगी। जिसमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सड़को के विकास कार्यों, मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पंचायत संचालनालय के कार्य, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्य, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

कमिश्नर श्याम धावड़े ने बुधवार को उक्त बैठक हेतु संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव महोदया की अध्यक्षता में 17 मई सुबह 11 बजे से दन्तेवाड़ा जिला से संबंधित नियद नेल्लानार योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर