ग्राम प्रधान सहित छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 15 मई (हि.स.)। श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीली पड़ाव में पैतृक कृषि भूमि को हेराफेरी कर बेचने के मामले में श्यामपुर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दुधला दयालवाला के ग्राम प्रधान सहित छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि ग्राम पीली पड़ाव निवासी पिंकी पत्नी अरुण ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पीली पड़ाव में उनकी पैतृक कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर, षड्यंत्र और धोखाधड़ी से शशि भट्ट निवासी कनखल को बेच दिया है और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

इस मामले में ग्राम प्रधान यशपाल सिंह पाली, लक्ष्मी देवी, योगेश चंद, पुरुषोत्तम भट्ट, बलदेव और शशि भट्ट के खिलाफ शिकायत देकर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर