चुंचूड़ा में घर के सामने आसमान से गिरी अज्ञात वस्तु

हुगली, 15 मई (हि.स.)। चुंचूड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के कापासडांगा 2 नंबर इलाके में स्थित एक घर के सामने बुधवार सुबह आसमान से अचानक एक अज्ञात वस्तु आ गिरी। आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि सफेद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक गुब्बारा था जो फूट गया था। घर के मालिक बिप्लब हलदर ने वस्तु को हाथ से उठाया और दीवार पर रख दिया। खबर सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। इस वस्तु को देखने के लिए घर के सामने भीड़ जमा हो गई। खबर चुंचूड़ा थाने तक गयी। पुलिस आई और डिवाइस उठाकर थाने ले आई।

इस उपकरण को रेडियोसॉन्ड के रूप में जाना जाता है। यह बैटरी चालित टेलीमेट्री उपकरण है। उपकरण का कार्य ऊंचाई, दबाव, तापमान, सापेक्ष आर्द्रता, हवा की दिशा और भौगोलिक स्थिति (अक्षांश /देशांतर) आदि को रेडियो के माध्यम से ग्राउंड रिसीवर तक पहुंचाना है। वजन घनत्व मापने वाले रेडियोसॉन्ड को ओजोनसॉन्ड भी कहा जाता है। डिवाइस पर मेड इन कोरिया लिखा हुआ था, लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि ये डिवाइस कहां से और कैसे पहुंची। हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस डिवाइस से घबराने की कोई बात नहीं है। इससे पहले असम और तमिलनाडु में ऐसे उपकरण आसमान से गिरे थे। कोई क्षति नहीं हुई। हिन्दुस्थान सामाचार /धनंजय /गंगा/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर