मेदिनीपुर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को वित्तीय मदद देगी बंगाल सरकार

कोलकाता, 16 मई (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर में गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को वित्तीय मदद का आश्वासन दिया है। गुरुवार को दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आज सुबह पूर्वी मेदिनीपुर के मारिश्दा में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों, दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। जिला प्रशासन हर उपाय करते हुए हरसंभव मदद करेगा। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा भी देगी।

मैं एक बार फिर शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। याद रखें, राज्य सरकार आपके साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर