शत प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ दिव्यांशु का हुआ टेटर कालेज में प्रवेश

हरिद्वार, 17 मई (हि.स.)। आचार्यकुलम् वाणिज्य वर्ग से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आचार्यकुलम् के विद्यार्थी दिव्यांशु यश ने टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ अपना प्रवेश सुनिश्चित कर आचार्यकुलम् को गौरव प्रदान किया है। कोर्स का नाम है बैचलर ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और यह बिजनेस और टेक्नोलॉजी दोनों सब्जेक्ट्स का एक मिश्रण है।

उल्लेखनीय है कि टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस पूरे विश्व में अपनी तरह का इकलौता कॉलेज है, जिसमें छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए व बिजनेस सीखने के लिए 7 अलग-अलग देशों अमेरिका, इटली, सिंगापुर, घाना, ब्राजील, दुबई एवं भारत जाएंगे।

इस कॉलेज में छात्रों को सिर्फ कक्षा में बिठा कर पढ़ाने की जगह बच्चे हर साल अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं और उससे सीखते हैं। अपने आशीर्वचन में स्वामी रामदेव ने कहा कि दिव्यांशु यश आचार्यकुलम् की विश्वस्तरीय मेधाशक्ति का प्रमाण है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल

   

सम्बंधित खबर