आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

बिश्वनाथ (असम), 19 मई (हि.स.)। गहपुर के बिलतिया गोपचार में लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग प्रदीप गोहाईं नामक व्यक्ति के घर में लगी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जिस घर में आग लगी उसमें माइकसेट, साउंड सिस्टम समेत काफी सारा सामान था।

प्रदीप गोहाईं शादी, पार्टी आदि के लिए साउंड सिस्टम किराए पर देकर किसी तरह परिवार का खर्च चला रहा था।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर