कलेक्टर ने उद्यानिकी फसलों हेतु बास्तानार, दरभा एवं बकावंड में नवीन नर्सरी विकसित करने दिए निर्देश

साग-सब्जी, आयल पॉम,काजू एवं रबर की खेती को प्रोत्साहित करने पर बल

जगदलपुर, 19 मई (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि किसानों की आय संवृद्धि के लिए उद्यानिकी फसलों सहित साग-सब्जी उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। जिले के लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार एवं दरभा ब्लॉक में उद्यानिकी फसलों और साग-सब्जी उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, यहां के किसानों को प्रेरित कर उन्हें लाभान्वित किये जाने बेहतर कार्य करें। आयल पॉम, काजू और रबर की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से फोकस कर क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर विजय रविवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में उद्यानिकी विभाग की विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि उद्यानिकी फसलों और साग-सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने का परिवर्तन परिलक्षित हो,इसे ध्यान रखकर फील्ड में बेहतर कार्य करें। इस दिशा में लक्ष्य को हासिल करने उत्कृष्ट प्रदर्शन अवश्य करें। ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करें, जिससे किसान उद्यानिकी फसल एवं साग-सब्जी उत्पादन कार्य को रुचि के साथ कर सकें। उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान पोषण बाड़ी विकास योजना को जिले के सभी स्कूल सहित आश्रम-छात्रावास में क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी ब्लॉक में 15 पॉली हाउस बनाने के लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित करने के लिए किसानों का चयन किये जाने कहा है। उन्होंने जिले में उद्यानिकी गतिविधियों को विस्तार करने हेतु बास्तानार,दरभा और बकावंड में नवीन नर्सरी विकसित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य पोषित योजना, सामुदायिक फेंसिंग योजना, सूक्ष्म सिंचाई योजना,सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना, शेडनेट हाउस योजना, उद्यानिकी यंत्रीकरण,पैक हाउस योजना इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर