कोरबा : कुसमुंडा थाने के चालक की संदिग्ध मौत, बेहोशी की हालत में मिलने से अस्पताल में था भर्ती

Kusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstancesKusmunda police station driver dies under suspicious circumstances

कोरबा, 20 मई (हि. स.)। कुसमुंडा थाना में चालक का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। रविवार रात युवक को बेहोशी की हालत में इमली छापर रोड पर पाया गया था। इसके बाद ईमलीछापर चौक से डायल 112 की टीम ने भिलाईखुर्द के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने अनहोनी होने की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, गेवरा बस्ती निवासी रोहित सिंह (37) कुसमुंडा थाना में गाड़ी चलाता था और रविवार शाम को ड्यूटी जाने के नाम से घर से निकला हुआ था। रोहित रात में बेहोशी की हालत में इमली छापर रोड पर पाया गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना लोगों ने 112 को दी। रोहित को ईमलीछापर चौक से डायल 112 की टीम ने पहले भिलाई खुर्द स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालात बिगड़ते देख जिला मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया, जहां युवक की आज सुबह मौत हो गई।

पत्नी को फोन कर खाना बनाने के लिए कहा था

मृतक के परिजन का कहना है कि रात में खाना खाने के लिए आने की बात कहकर शाम को निकला था। इसके बाद पत्नी को फोन कर खाना बनाने के लिए कहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद फोन पर परिजनों को जानकारी मिली कि उसकी हालत खराब है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मौके पर पहुंच परिजनों ने घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनों को भी नहीं पता कि उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। परिजनों ने बताया कि रोहित की शादी को पांच साल हो गए हैं। पत्नी और माता-पिता के अलावा दो भाई हैं। शादी के बाद से उनके बच्चे नहीं है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर