दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 20 मई (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली में पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोपित पंकज जैन के विरूद्ध डरा धमकाकर, जबरदस्ती दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपित गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित पंकज जैन की पतासाजी हेतु एसपी शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक्र महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश कुमार जागड़े के नेतृत्व में टीम रवाना की गई थी।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित पंकज जैन का पता तलाश कर, हिरासत में लेकर कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पीड़िता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इनकी सहेली के माध्यम से पंकज जैन के साथ परिचय हुआ था, वह इस दौरान कम्प्युटर क्लास की पढाई कर रही थी। घर दूर होने से किराया का मकान तलाश कर रही थी। तब पंकज जैन अपना घर खाली बताकर किराये पर रहने को बोला। तब मैं अपने माता पिता के सहमति से किराये के मकान में रह रही थी।पीड़िता ने बताया कि 20 जनवरी 2024 को रात जब वह पढाई कर रही थी तभी पंकज जैन जबरदस्ती मेरे पास आकर बैठा और शादी बात कहकर मेरे मना करने के बावजूद मेरे साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया। इसके बारे में माता पिता को बताउंगी कहने पर मुझे जान से मार दुंगा कहकर, मारपीट करता है, मुझे डराता धमकाता है। रिपोर्ट पर आरोपित पंकज जैन के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अप.क्र.217/2024 धारा 376(2)(एन),323,506 भादवि कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे//केशव

   

सम्बंधित खबर