अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए 175 घाटों का निरीक्षण, गड़बड़ी मिलने पर जुर्माने की वसूली

पटना, 21 मई (हि.स.)। अपर मुख्य सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर 13 से 19 मई के दौरान राज्य के पांच प्रमंडलों के 175 बालू घाटों पर अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बालूघाटों पर अनियमितता पायी गयी, जिसके एवज में जुर्माना वसूला गया।

रोहतास जिलान्तर्गत सोन ब्लॉक संख्या-04 घाट पर निर्धारित गहराई से अधिक खनन किये जाने के बावत 6,05,869 रुपये का जुर्माना किया गया। नालंदा जिलान्तर्गत बालूघाट संख्या-02 के पास अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में एक ट्रैक्टर को जब्त कर आठ व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इसके अलावा गया जिलान्तर्गत ब्लॉक संख्या-39 (बुढ़- 01) में उत्पादन प्रेषण बंद होने के बावजूद खनन/प्रेषण पाये जाने पर एक पोकलेन एवं एक हाईवा को जब्त किया गया। मोरहर- 06 के बंदोबस्तधारी के बाहर खनन किये जाने के बावत 511200 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी तरह लखीसराय जिलान्तर्गत बालूघाट संख्या- 09 पर क्षेत्र के बाहर खनन किया हुआ पाये जाने पर जिला खनन कार्यालय ने 5,95,000 रुपये दण्ड वसूले।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर