ग्राम पंचायत की जमीन को भूमाफिया बना रहे निशाना, ग्राम प्रधान ने एसडीएम से शिकायत की

महोबा, 22 मई (हि.स.)। चुनाव में कर्मचारियों के व्यस्त होने का लाभ उठाकर जनपद में भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं और सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने सदर उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई है।

जनपद में सरकारी कर्मचारियों के चुनाव व्यस्त होने का लाभ उठाकर भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं ।कबरई विकासखंड की ग्राम पंचायत शाह पहाड़ी के प्रधान शिवशंकर ने बताया कि गांव में गौशाला के पास दबंग पंचायत की जमीन पर जबरन दबंगई के बल पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहा है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की है । दबंग भू माफिया के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं ।अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाई की बात कही है। जनपद में भूमाफिया निरोधक टास्क फोर्स सक्रिय नजर नहीं आ रहा है जिस कारण से जगह-जगह भूमाफिया सरकारी जमीन को निशाना बना रहे हैं। और उन पर कब्जा कर उनको ऊँचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर