जगदलपुर : बाली मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ बस्तर विधायक हुए शामिल

लखेश्वर बघेल

जगदलपुर, 22 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के ग्राम बड़े देवड़ा में आज बुधवार को पारंपरिक बाली मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की तादाद में ग्रामीण देवी-देवताओं के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए मंदिर स्थल पहुंचकर शामिल हुए, इस आयोजन में कांग्रेस के स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि वास्तव में यह बाली मेला ग्रामीण क्षेत्रों की परंपरा रीति -रिवाजों, रहन-सहन पूजा पाठ कला संस्कृति के साथ ही मेल-मिलाप का भी सशक्त माध्यम है। बस्तरवासियों के धार्मिक हो या सामाजिक परम्परा बिना स्थानीय देवी देवताओं के संपन्न नहीं होती है। इस दौरान विधायक लखेश्वर बघेल सहित गोपाल कश्यप, मानसिंह कवासी, सोनाधर कश्यप, बिगनेश्वर बघेल, हेमराज बघेल, जितेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर