नदी में डूबे व्यक्ति का शव बरामद

नगांव (असम), 23 मई (हि.स.)। कपिली नदी में तैरते समय डूबे व्यक्ति का शव गुरुवार को एसडीआरएफ की एक टीम द्वारा बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम रोहा के दिघलीआंटी का निवासी सफीकुल हक तैरते समय कपिली नदी में डूब गया था।

घटना की सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाशी शुरू की थी। अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान को बुधवार की रात रोक दिया गया था। गुरुवार की सुबह फिर से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नगांव सिविल अस्पताल भेज दिया। घटना के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर