सपा नेत्री डिम्पल यादव आज वाराणसी में करेंगी रोड शो

लखनऊ, 25 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव शनिवार को 25 मई को लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस पार्टी और इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो में भाग लेंगी।

डिम्पल यादव का रोड-शो सांय चार बजे रविदास मंदिर वाराणसी थाना लंका सीर गोवर्धन से प्रारम्भ होकर बीएचयू गेट मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दुर्गाजी मन्दिर दुर्गाकुण्ड वाराणसी में सम्पन्न होगा।

डिम्पल यादव चुनावी रोड-शो में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय राय को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर