ऑपरेशन मर्यादा के तहत असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई

रुद्रप्रयाग/ गुप्तकाशी, 25 मई (हि.स.)। केदारनाथ मन्दिर की पवित्रता खराब करने और धाम की मर्यादा भंग करने का कृत्य करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मर्यादा”अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ.विशाखा अशोक भदाणे ने बताया है कि चौकी केदारनाथ पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ मन्दिर की 50 मी.की परिधि में वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गयी है। धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गयी है। इस प्रकार से पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड शासन की ओर से चारों धामों की 50 मी0 की परिधि में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाये जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/बिपिन सेमवाल/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर