रायगढ़ : सिख समाज के पांचवे गुरु अरजन देव की याद में अनूठी पहल

रायगढ़ , 26 मई (हि.स.)। गुरूसिंह सभा रायगढ़ द्वारा अपने पांचवें गुरु श्री अरजन देव जी की याद में प्रतिवर्ष मई माह से जून तक आने जाने वाले राहगीरों को इस भीषण गर्मी में मीठा जल (शरबत) पीला कर उन्हें राहत प्रदान करते हैं, जिससे राहगीर भी रुक कर इस मीठे जल (गुरु प्रसाद) को पीकर अपना जीवन धन्य कर लेते हैं। इस कार्य में सिख समाज के छोटे छोटे बच्चे, बड़े, महिलाएं सहित अनेक सेवादार लगे रहते हैं जो राहगीरों को दौड़ दौड़ कर मीठा शरबत पिलाते रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अरजन देव जी को मुगल बादशाह जहांगीर द्वारा 1606, में अपनी गुरु वाणी बदलने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन गुरु जी ने इससे साफ इंकार कर दिया जिससे क्रोधित होकर बादशाह ने उन्हें गर्म रेत की कढ़ाई में बैठा कर शहीद कर दिया गया। इन्ही की याद में समाज द्वारा प्रति वर्ष मीठा पानी का वितरण किया जाता है यह सेवा 10 जून तक जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर