सफाई व्यवस्था का महापौर ने लिया जायजा

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रुक्मणी रियाड ने सोमवार को मालवीय नगर जोन एवं मानसरोवर जोन की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कचरे का ढेर देखकर महापौर नाराज दिखी। महापौर ने तुरंत कचरा उठाने का निर्देश दिए। इसके अलावा सम्बधित अधिकारी पर कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने तख्ते शाही रोड, रामबाग चौराहा आरबीआई बैंक, झालाना डूंगरी ,आरटीओ ऑफिस, एजी कॉलोनी बजाज नगर सहित विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद महापौर मानसरोवर जोन की भी सफाई व्यवस्था देखने पहुंची। उन्होंने गोपालपुरा बायपास ,वीटी रोड, अरावली मार्ग ,शिप्रा पथ, मध्यम मार्ग सहित विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था देखी और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

सफाई कर्मचारियों को पिलाई लस्सी

महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संवेदनशीलता दिखाते हुए सफाई कर्मियों के लिए लस्सी मंगाई और सभी को लस्सी पिलाई। उन्होंने काम करने के साथ-साथ भीषण गर्मी में सभी सफाई कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी अपील की।

पक्षियों के लिए बांधे परिंड़े

मानसरोवर के वार्ड 72 के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रुक्मणी रियाड ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंड़े बांधे। इस दौरान समितियों के अध्यक्ष एवं पार्षद, उपायुक्त उद्यान रविंद्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर