उप्र में चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों को हटाया

लखनऊ, 27 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के दो अधिकारियों को हटा दिया है। इनमें एक फिरोजाबाद जनपद के एडीएम और दूसरे सीओ रैंक के अधिकारी हैं।

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान सात मई को जनपद में हुआ था। इस दौरान इससे जुड़ी कुछ शिकायतें चुनाव आयोग से की गई थी। इसके बाद आयोग ने मामले को संज्ञान में लेकर फिरोजाबाद के एडीएम अभिषेक सिंह और जनपद में तैनात एक सीओ का तबादला भी किया गया है। अभिषेक सिंह को हटाने का आदेश नियुक्ति विभाग को मिल गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन दोनों पदों पर नए अधिकारी तैनात कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है। एक जून को आखिरी चरण का मतदान है। चार जून को वोटों की गिनती होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर