नाबालिग के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित को गिरफ्तार कर नाबालिग का सकुशल बरामद कर लिया है।

जनपद के थाना बुग्गावाला के ग्राम बनवाला निवासी एक व्यक्ति ने 24 मई को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री को बहलाफुसला कर भगा ले जाने के सम्बध में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसके साथ ही पुलिस ने पंजाब, हरियाणा, उतर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी। परिणामस्वरूप पुलिस ने आरोपित हिमांशु 21 वर्ष पुत्र राणा निवासी बालावाली थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर को चमारीखेड़ा पुलिस चौकी के सामने जटपुरा बालावाली जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से नाबालिक को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर