टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी जवाहर यादव ने किया आत्मसमर्पण

आरोपी को जेल ले जाती पुलिस

भागलपुर, 28 मई (हि.स.)। टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी जवाहर यादव ने एससी एसटी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयाचक मखना निवासी वर्तमान मुखिया बलुआचक पंचायत मुकेश कुमार मंडल के साथ बीते 4 दिसंबर 2023 को रात्रि के साढ़े 9 बजे शादी भोज के दौरान दुर्दांत अपराधी जवाहर यादव और उनके अन्य 5 सहयोगी ने पहले जातिसूचक गाली दिया फिर पिस्तौल के बट से जानलेवा हमला किया और उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले को लेकर जगदीशपुर थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में 4 अभियुक्त ने कुछ दिन पूर्व आत्मसमर्पण किया था। वहीं 4 दिसंबर 2023 से ही मुख्य अभियुक्त जवाहर यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने कोर्ट के आदेशानुसार जवाहर यादव के घर में इश्तेहार भी चिपकाया था। पुलिसिया दबीश से भयभीत होकर मंगलवार को टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी जवाहर यादव ने एससी एसटी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। इस घटना के अलावा जवाहर यादव के खिलाफ कई मुकदमे लंबित है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर