कोरबा: अधिकारी-कर्मचारियों को वीवीपैट मशीन व प्रपत्रों के सीलिंग का दिया गया प्रशिक्षण

Officers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPATOfficers and employees were given training on VVPAT

कोरबा, 29 मई (हि. स.)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बुधवार को मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को गणना के पश्चात् वीवीपैट मशीनों एवं प्रपत्रों की सिलिंग का प्रशिक्षण दिया।

डॉ. जोशी ने बताया कि वीवीपैट मशीनों के साइड में लगे एड्रेस टैगों को सावधानी से काटें। इसके पश्चात् वीवीपैट की समस्त पर्चियां निकालकर काले लिफाफे में रखे जाएं। प्रत्येक मतदान केंद्र के वीवीपैट मशीन की सारी पर्चियां काले लिफाफे में रखीं जाएं तथा लिफाफे को अच्छे से सील बंद करें। उन्होंने बताया कि सिलिंग का कार्य दो टीमें करेंगी जिसमें एक टीम वीवीपैट मशीनों को सील करेंगी व दूसरी टीम के द्वारा प्रपत्रों की सीलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणना के पश्चात् वीवीपैट मशीनों से सावधानी पूर्वक बैटरी निकाली जाए तथा वीवीपैट मशीनों को सील किया जाए। इसके साथ ही सी.यू. को भी सील किया जाए। निर्वाचन संबंधी चार महत्वपूर्ण प्रपत्र - ईवीएम पेपर्स, स्क्रूटनी लिफाफे, परिणियत लिफाफे, अपरिणियत लिफाफे को सावधानी पूर्वक सील कर सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, एसडीएम श्रीकांत वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे, डिप्टी कलेक्टर एवं विकास चौधरी व तुलाराम भारद्वाज सहित नायब तहसीलदार, एएसएलआर, पटवारी, कोटवार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी/गायत्री

   

सम्बंधित खबर