उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को गया ब्रीफ

हल्द्वानी, 29 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। बुधवार को पुलिस लाइन नैनीताल के ग्राउंड में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान सभी को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान अपने साथ लाठी-डंडा अवश्य रखने, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांइट को न छोड़ने के निर्देश दिए। वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि वीआईपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स को वीवीआईपी ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर