स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकाले जाने संबंधी आरोप को बांकुड़ा जिला प्रशासन ने खारिज किया

बांकुड़ा, 29 मई (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खां ने आरोप लगाया है कि बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालने की कोशिश की गयी। हालांकि बांकुड़ा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उनके आरोपों को पूरी तरह से निराधार करार दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खां सोमवार को अचानक बिष्णुपुर केजी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में पहुंच गये। वहीं, एक लाइव वीडियो में सौमित्र ने दावा किया कि स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम मशीन हटाने की साजिश हो रही है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पैसे के लिए केंद्रीय बलों के साथ मिलकर पुलिस इस काम को अंजाम दे रही है। उनकी शिकायत के बाद, बांकुड़ा जिला पुलिस और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बुधवार को एक्स हैंडल पर एक बयान जारी किया गया। इस बयान में बताया गया कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार है। ईवीएम मशीनें चुनाव आयोग के सुरक्षा नियमों के अनुसार सुरक्षित हैं। सुरक्षा संबंधी कोई खामी नहीं है।हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर