कृषि क्षेत्रों में लगी आग साथ लगते जंगली क्षेत्र में भडक़ी

विजयपुर। स्टेट समाचर 
सांबा जिले के ब्लाक सुंब की पंचायत तलूर के अधीन आने वाले कृषि क्षेत्र में लगी आग बुधवार को साथ लगते जंगली क्षेत्र में भडक़ उठी। हालांकि तलूर व तलोड़ के रिहायशी इलाकों की ओर ब-सजय़ती आग को इलाकावासियों ने रोका। पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड़ को भी सूचित किया गया। सुचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी लेकर अग्निशमन कर्मी भी पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। आग की चपेट में आने से हजारों पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ गए व वन संपदा को भी नुक्सान पहुंचा। भीषण गर्मी में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मी जुटे हुए थे।

   

सम्बंधित खबर