कामपुर में बाढ़ ने लिया भयावह रूप

नगांव (असम), 30 मई (हि.स.)। बाढ़ ने नगांव जिले के कामपुर में भयावह रूप ले लिया है। तटबंध टूट जाने के कारण बाढ़ का पानी पूरे इलाके में पानी घुस गया है।

कामपुर राजस्व क्षेत्र के 20 से अधिक गांव पटियापाम, गारुखुंदा और चांगसकी में बांध टूट जाने के कारण जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच कपिली नदी के बांध कई स्थानों पर पहले से ही टूटे होने के कारण कामपुर के लोगों को फिर से बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रकाश /श्रीप्रकाश/अरविन्द

   

सम्बंधित खबर