नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरिद्वार, 30 मई (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते पुलिस ने ज्वालापुर के मोहल्ला पावधौई के निकट उमर मस्जिद के पास से नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम राव उवेश पुत्र राव इरशाद निवासी बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद हरिद्वार बताया। आरोपित के कब्जे से ब्यूरिनोमॉर्फिन के 33 इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर