मध्य प्रदेश के एक पर्यटक की बेहोश होने के बाद मौत

श्रीनगर, 01 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के एक पर्यटक की शुक्रवार रात श्रीनगर जिले में बेहोश होने के बाद मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी मोरसिंग परमार (42) नामक एक घरेलू पर्यटक जो हाउसबोट शाहजहां श्रीनगर में रह रहा था अचानक बेहोश हो गया और बाद में उसे इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा संबंधी औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद शव को उसके मूल पते पर भेज दिया गया। इस बीच आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर