बुजुर्गों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर पेश की मिसाल, 105 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

शिमला, 01 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप-चुनाव में मतदान में बुजुर्गाें ने मिसाल पेश की। भारी संख्या में उम्रदराज बुजुर्ग अपनों का सहारा लेकर मतदान केंद्रों में पहुंचे और मताधिकार का इस्तेमाल किया। हालांकि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने घर से ही मतदान करने की सुविधा दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में ऐसे मतदाताओं ने बूथ पर जाकर वोट डालने में विश्वास किया। शनिवार को मतदान के लिए 80 साल के उपर के वृद्ध मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में पहुंच कर वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में आहुति दी। लाहौल-स्पीति जिला के आदर्श मतदान केंद्र जाहलमा में बुजुर्ग मतदाताओं का पारंपरिक ढ़ंग से स्वागत किया गया। वृद्ध मतदाताओं ने मतदान करने के बाद लोगों से भी अपना मतदान करने की अपील की। चंबा के मतदान केंद्र हटनाला में 105 वर्षीय सरदार प्यार सिंह ने राजमाहल बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। शिमला के गढ़ोग बूथ पर 92 वर्षीय लक्ष्मी देवी, रामपुर में 90 वर्षीय अकलवीर नेगी ने अपना वोट डालकर सभी के लिए मिसान पेश की। कसौली के अनहेच बूथ पर 95 वर्षीय बलजीत सिंह भल्ला और 86 वर्षीय हरमिंदर सिंह ने मतदान किया।

कांगड़ा जिला के सुलह में 81 वर्षीय मनोरमा गुलेरिया ने बूथ पर पहुंचकर अपना वोड डाला। इसी विधानसभा क्षेत्र से 86 वर्षीय प्रकाश ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी 75 के साथ पहुंचकर वोट डाला। सोलन जिला के कसौली हल्के के आंजी गांव की 78 वर्षीय महिला सत्या देवी ने ढिल्लो मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। करसोग विस क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र ममेल में बुजुर्ग मतदाताओं का हार पहनाकर और ढोल नगाडों के साथ स्वागत किया गया। इसके अलावा पहली बार के युवा वोटरों में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। युवा वोटरों ने मतदान के बाद सैल्फी व फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड की।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/प्रभात

   

सम्बंधित खबर