जयराम, कंगना और विक्रमादित्य ने परिवार सहित किया मतदान

मंडी, 01 जून (हि.स.)। अठारवीं लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान में मंडी जिला में दोपहर तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हाेने की सूचना है। मंडी जिला में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह मिला जुला रहा। गर्मी का मौसम होने की वजह से सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतारबद्ध खड़े हो गए।

वहीं पर दिग्गजों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र की मुरहाग पंचायत के औहन बूथ पर सपरिवार मतदान किया। वहीं पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी अपने गूहक्षेत्र भांबला बूथ नंबर 78 में सपिरवार मतदान किया।

इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी रामपुर में अपनी माता प्रतिभा सिंह के साथ मतदान में हिस्सा लिया।

वहीं पर सदर के विधायक अनिल शर्मा ने सदर के बाड़ी बूथ पर परिवार सहित मतदान किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा, बेटा आश्रय शर्मा और पुत्रबधु राधिका ने भी मतदान किया।

इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने भी मंडी में अपना मत डाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील

   

सम्बंधित खबर