एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हयान ने जीते पदक, हुआ स्वागत

रोहतक, 2 जून (हि.स.)। कजाकिस्तान में हाल ही में हुई एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में किशनपुरा निवासी हयान राठी उर्फ टाइगर ने तीन पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रविवार को रोहतक पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ी का परिजनों व खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने भी खिलाड़ी को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व पार्षद जगबीर राठी ने बताया कि खिलाड़ी हयान राठी उर्फ टाइगर ने चैंपियनशिप के डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक, बैंच प्रेस में रजत पदक और ओवर ऑल रजत पदक हासिल किया। पदक विजेता ने अपनी जीत का श्रेय पिता विनोद व गुरू नरेन्द्र बांगडी को दिया। साथ ही कहा कि उसका लक्ष्य वर्लड चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है, जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत भी कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर