मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ता शख्स सीसीटीवी में कैद

हरिद्वार, 02 जून (हि.स.)। मंदिर में चोरी करते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित गणेश विहार के मंदिर में लगे दानपात्र को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। दान पात्र का ताला तोड़ने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस संबंध में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि वीडियो में एक व्यक्ति गणेश विहार स्थित शिव मंदिर में दानपात्र को ईंट से तोड़ने की कोशिश करता दिख रहा है। घटना के संबंध जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर