एग्जिट पोल के रुझानों से शेयर बाजार का जोश हाई, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

- सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में लगाई 2,777 अंक की छलांग

- निवेशकों को 1 दिन में 14.19 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। एग्जिट पोल के रुझानों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार जोश का प्रदर्शन किया। शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही ऑल टाइम हाई लेवल और अंत में ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड बनाया। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 3.50 प्रतिशत तक उछलने में सफल रहे। सेंसेक्स इंट्रा-डे में 2,777 अंक से अधिक और निफ्टी 808 अंक की उछाल लेने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 3.39 प्रतिशत और निफ्टी 3.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

खास बात यह है कि करीब 3 साल बाद शेयर बाजार इतनी जोरदार तेजी का गवाह बना है। आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करके हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में बंपर तेजी दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.05 प्रतिशत की उछाल के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 426.31 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 412.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 14.19 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,115 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,351 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,615 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 149 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,321 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,496 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 825 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 2,621.98 अंक की जोरदार छलांग लगा कर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 76,583.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 2,777.58 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 76,738.89 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1000 अंक से ज्यादा टूट कर 75,678.43 अंक तक आ गया। इसके बाद तेजड़ियों ने पूरी तरह से बाजार पर अपना कब्जा कर लिया और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट के कारण इस सूचकांक की रफ्तार में एक बार फिर तेजी आ गई। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 2,507.47 अंक की तेजी के साथ 76,468.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 807.20 अंक की छलांग लगा कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,337.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,338.70 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने पर इस सूचकांक में ऊपरी स्तर से करीब 275 अंक की गिरावट आ गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की रफ्तार तेज हो गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 733.20 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,263.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 10.10 प्रतिशत, एनटीपीसी 9.14 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.07 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 8.92 प्रतिशत और ओएनजीसी 7.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स 1.32 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 1.12 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.73 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.51 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव

   

सम्बंधित खबर