क्राइम ब्रांच ने वांछित आरोपित को दबोचा

नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल की पुलिस टीम ने एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में फरार था। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी रखा हुआ था। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमित उर्फ काले के रूप में हुई है। यह जहांगीरपुरी का रहने वाला है। यह दिल्ली पुलिस का घोषित बदमाश भी है। पहले से ही इसके ऊपर सात मामले चल रहे हैं। जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।

जहांगीरपुरी में 2015 में हुई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। हेड कांस्टेबल रामकेश की टीम को सूचना मिली और इस सूचना के आधार पर एसीपी रमेश चंद्र लंबा की देखरेख में इंस्पेक्टर सत्येंद्र मोहन, कमल, सब इंस्पेक्टर आशीष, गुलाब और समय सिंह की टीम ने पता लगाकर इसे गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

   

सम्बंधित खबर