दुलियाजान में लगी आग में व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर राख

डिब्रूगढ़ (असम), 03 जून (हि.स.)। जिला के दुलियाजान में अचानक लगी भीषण आग में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि दुलियाजान के बरुवा तिनाली में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में बीती रात लगी आग के दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया, जिसके चलते आग और भी भयावह हो गयी।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग लगने के कुछ देर बाद ऑयल इंडिया फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। नतीजतन, क्षेत्र को एक भयानक दुर्घटना से बचाया गया। आग में व्यापारिक प्रतिष्ठान की डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। हदासे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर