मतगणना के एक घंटा के रुझानों में भाजपा 75 सीटों पर आगे

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। देशभर में अब तक एक घंटे की मतगणना हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार लोकसभा सीटों की अब तक की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। भाजपा 75 (कुल 76) सीटों पर आगे चल रही है।

आयोग के अनुसार, कांग्रेस 25, समाजवादी पार्टी 8, आम आदमी पार्टी 6, तेलुगु देशम 4, जनता दल (सेक्युलर) 2, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चो 1, नगा पीपुल्स फ्रंट 1, वायस आफ द पीपुल पार्टी 1, जोरम पीपुल मूवमेंट 1, शिरोमणि अकाली दल 1, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 , सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा 1, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 1, जम्मू ऐंड कश्मीर पीपुल कॉन्फ्रेंस 1, जम्मू ऐंड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 1 और अन्य (इंडी) 3 सीट पर आगे है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर