(संशोधित) काम नहीं आया संदेशखाली का मुद्दा, बसीरहाट में हार रही है भाजपा

दो लाख से अधिक वोटों से पीछे भाजपा उम्मीदवार

कोलकाता, 04 जून (हि.स.)। पूरे बंगाल के साथ उत्तर 24 परगना के बशीरहाट लोकसभा सीट पर भी भाजपा की उम्मीदों को झटका लगा है। यहां के संदेशखाली मुद्दे को लेकर जिस तरह से पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर माहौल बनाया था उसका लाभ लोकसभा चुनाव में नहीं दिख रहा।

भाजपा को उम्मीद थी कि संदेशखाली की घटना से वह बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में कड़ा राजनीतिक संदेश देगी लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिरता प्रतीत होता है क्योंकि भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा तृणमूल कांग्रेस के अनुभवी नेता हाजी नुरुल इस्लाम से करीब दो लाख मतों के अंतर से पीछे चल रही हैं।

बशीरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा सीट में से एक संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन पर जबरन कब्जा करने की कथित घटनाएं भाजपा को इस सीट पर वांछित जीत दिलाने में विफल होती प्रतीत हो रही है।

चुनाव विशेषज्ञों के मुताबिक, बांग्लादेश के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए संदेशखाली का मुद्दा बहुत स्थानीय था जो लोगों पर असर नहीं डाल पाया।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

   

सम्बंधित खबर