बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से एक भारतीय को पकड़ा

दक्षिण दिनाजपुर, 05 जून (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हरिहरपुर की गेट मैनेजमेंट पार्टी ने एक भारतीय नागरिक को तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तक का नाम राजू इस्लाम (22) है। वह जिले के गंगारामपुर थाना इलाके का निवासी है। बुधवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने राजू को उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1000 पीस टेपेंटाडोल टैबलेट और 42 हजार रुपया नगद बरामद किया। पकड़े गए भारतीय नागरिक को जब्त सामान के साथ आगे की कार्रवाई के लिए गंगारामपुर थाने को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर