मानवता की सेवा में रेडक्रॉस का महत्वपूर्ण योगदान : डीएम

धौलपुर , 6 जून (हि.स.)। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री निधि बी टी की अध्यक्षता में संस्था की गतिविधियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में रेडक्रॉस के कामकाज की समीक्षा के साथ ही प्राथमिक उपचार शिविरों के आयोजन समेत अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया।

जिला कलक्टर श्री निधि बी टी ने कहा कि मानवता की सेवा में रेडक्रॉस का महत्वपूर्ण योगदान है। रेडक्रॉस की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की आवश्यकता है। डीएम ने संस्था के व्यवस्थित संचालन लिए स्थाई कार्यालय के आवंटन तथा जिले के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए मिशन जीवन रक्षक के अंतर्गत फर्स्ट एड ट्रेनिंग पुनः शुरू किए जाने के लिए संबंधित विभागों से विचार करने का आश्वासन भी दिया। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. आरएस गर्ग ने बताया कि पूर्व में रेडक्रॉस द्वारा जिले के स्कूलों में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों के सकारात्मक एवं प्रभावी परिणाम सामने आए हैं। डा. गर्ग ने कहा कि रेडक्रॉस के जरिए रक्तदान एवं अंगदान शिविरों के आयोजन तथा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में रेडक्रॉस के सचिव संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी, रोहिल सरीन, विमल भार्गव एवं नरेंद्र तोमर सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

   

सम्बंधित खबर