हिसार : पैट्रोल के बहाने बाइक रूकवाकर नकदी व मोबाइल लूटा

पुलिस ने तीन युवकों पर दर्ज किया केस, जांच जारी

हिसार, 6 मई (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव रायपुर-खरड़ अलीपुर के बीच बाइक पर जा रहे एक डॉक्टर से चाकू दिखाकर लूटपाट व मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीनों युवक चाकू दिखाकर पांच हजार की नगदी और एक एंड्रॉयड फोन छीनकर भाग गए। रायपुर निवासी क्लीनिक चिकित्सक सुभाष ने बताया कि वह खरड़ अलीपुर गांव में पांच वर्षों से क्लीनिक चला रहा है। बुधवार शाम को वह घर से बाइक पर खरड़ अलीपुर अपने क्लीनिक पर जा रहा था। जब गांव से दो किलोमीटर दूर पहुंचा तो सामने से तीन नौजवान लड़के बाइक पर आए और उसे रोक लिया।

युवकों ने कहा कि उनकी बाइक में तेल खत्म हो गया है, इसलिए थोड़ा का पेट्रोल दे दो। जब वह उन्हें मना करके वहां से जाने लगा तो उन्होंने बाइक को आगे लगा दिया। इस दौरान उनमें से एक युवक ने चाकू निकाल लिया और झगड़ा करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसकी जेब से पांच हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिया। उसने थोड़ी ही दूरी पर सुभाष की ढ़ाणी में छिपकर जान बचाई। इसके बाद तीनों हमलावर वहां से बाइक की चाबी निकाल कर भाग गए। सुभाष ने गुरुवार को सदर पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर