गुरुग्राम: एटीएम मशीन में टेप लगाकर रुपये चोरी करने वाला आरोपी काबू

-कब्जा से 13000 रुपयों की नगदी व एक स्कूटी बरामद

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। एटीएम मशीन में टेप लगाकर रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। उसके खिलाफ डीएलएफ फेज-3 थाना में केस दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 4 जून 2024 को एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने थाना डीएलएफ फेज-3 में शिकायत देकर कहा था कि मौलसरी आर्केड डीएलएफ फेज-3 में स्थित एटीएम मशीन के साथ किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की है। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-3 में केस दर्ज किया गया। पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस टीम ने आरोपी को यू-ब्लॉक नाथूपुर से काबू किया गया। आरोपी की पहचान अजीत कुमार निवासी कुतुब बिहार फेज-1, गोयल डेयरी छावला दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि यह एटीएम मशीन में कैश ट्रे (जहां से नगदी निकलती है) के अंदर टेप लगा देता था। जिससे रुपये बाहर निकलने की बजाय बीच में ही अटक जाते थे। एटीएम मशीन खराब है, ऐसा मानकर वहां से चला जाता था। ग्राहक के जाने के बाद यह एटीएम मशीन से रुपये निकाल लेता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई एक स्कूटी व 13 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर