सूरत स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण कई ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव

मुंबई, 7 जून, (हि. स.)। सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के तहत कॉनकोर्स का काम सोमवार, 10 जून से शनिवार, 7 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। इसके मद्देनजर सूरत रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली और प्रस्थान करने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को उधना स्टेशन पर स्थानांतरित किया जा रहा है, जो लगभग सूरत स्टेशन से 7 किलोमीटर दूर है और सड़क मार्ग से कनेक्टेट है। पश्चिम रेलवे से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

विकास कार्य को लेकर 11 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार पैसेंजर उधना स्टेशन से 04:25 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस उधना स्टेशन से 16:35 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19007 सूरत-भुसावल पैसेंजर उधना स्टेशन से 17:24 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19005 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस उधना स्टेशन से 23:30 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 17 जून, 2024 से 02 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल उधना स्टेशन से 08:35 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 12 जून, 2024 से 06 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना स्टेशन से 10:20 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 11 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधना स्टेशन से 10:20 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 13 जून, 2024 से 06 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधना स्टेशन से 12:30 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

इसी तरह 09 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर 04:40 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 09 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19008 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 पर 06:05 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 09096 नंदुरबार-सूरत मेमू स्पेशल उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर 09:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 10:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 20926 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 पर 18:50 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 07 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19001 विरार-सूरत पैसेंजर उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 23:05 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12 जून, 2024 से 04 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर 13:35 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 09 जून, 2024 से 06 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 15:55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 10 जून, 2024 से 05 सितंबर, 2024 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 15:55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर