आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए 14 जून को होगी माॅक ड्रिल

धर्मशाला, 07 जून (हि.स.)। आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए 14 जून को कांगड़ा जिला में मेगा माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि मॉक ड्रिल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से आयोजित की जा रही इस मॉक ड्रिल की तैयारियों के लिए वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला भी आयोजित की गई। इस वर्चुअल वर्कशाॅप में आपदा प्रबंधन से संबंधित जिला के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित इन अधिकारियों को आपदा प्रबंधन एवं मॉक ड्रिल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। सम्मेलन के दौरान शिमला से एसडीएमए के निदेशक एवं विशेष सचिव डीसी राणा और दिल्ली से एनडीएमए के सीनियर कंसल्टेंट मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुधीर बहल ने आपदा प्रबंधन, इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) यानि घटना प्रतिक्रिया प्रणाली और मॉक ड्रिल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल से पहले 12 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज की जाएगी, जिसमें मॉक ड्रिल की व्यापक रूपरेखा तय की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर