भूखंड-भवन क्रय करने के पूर्व उक्त सम्पत्ति के वैधता की जाँच करने के उपरांत ही क्रय करें : वीसी

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार।

मुरादाबाद, 07 जून (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी भूखंड/भवन क्रय करने के पूर्व उक्त सम्पत्ति की वैधता की जाँच प्राधिकरण से करने के उपरांत ही क्रय करें।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है। इस पर आज एमडीए वीसी ने आगे कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में मुनादी कर बिना मानचित्र निर्माण नहीं किए जाने हेतु नियमित रूप से अपील कर सचेत कर रहा है। साथ ही कोई भी भूखंड/भवन क्रय करने के पूर्व उक्त सम्पत्ति के वैधता की जाँच प्राधिकरण से करने के उपरांत ही क्रय करने की अपील की जा रही है। प्राधिकरण द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत निर्माणों को चिन्हित कर प्रवर्तन कार्यवाही की कार्य योजना तैयार कर ली गई है जिसके अनुसार नियमित रूप से कार्यवाही करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर