विधायक सोहम ने रेस्तरां के मालिक को जड़ा थप्पड़

कोलकाता, 08 जून (हि.स.)। अभिनेता और चांदीपुर के तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती पर न्यू टाउन में एक रेस्तरां मालिक की पिटाई का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर अभिनेता ने उस रेस्तरां के मालिक को थप्पड़-घूंसे-लातें मारीं। रेस्तरां बंद करने की धमकी भी दी गई है। रेस्तरां के मालिक अंसुल आलम ने अभिनेता-विधायक पर ''गुंडागर्दी'' का आरोप लगाया है। सोहम ने भी पिटाई की बात शनिवार को स्वीकार की। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि रेस्तरां का मालिक तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को गाली दे रहा था। इसके बाद सोहम ने उसे थप्पड़ मार दिया। लेकिन अनीसुल का जवाबी दावा यह था कि उन्होंने अभिषेक को गाली नहीं दी अभिषेक के प्रति उनके मन में सम्मान है।

अनीसुल ने यह भी कहा कि सोहम अपने अपराध को छिपाने के लिए अभिषेक के नाम का इस्तेमाल कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर