तीर खेल में शामिल तीन गिरफ्तार

कामरूप (असम), 08 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के छयगांव इलाके से पुलिस ने तीर खेल (एक प्रकार का जुआ) में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिले के कुकुरमारा इलाके में छयगांव पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान तीर खेला में शामिल गिरफ्तार तीनों की पहचान दीपक दास, विश्व दास और नितूल कलिता के रूप में की गई है।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, नगद 15 हजार रुपए के अलावा तीर खेल में व्यवहार की जाने वाली विभिन्न सामग्री बरामद की गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर