रोजगार मेले में मिलेगा युवाओं को रोजगार

महोबा, 09 जून (हि.स.)। सेवायोजन कार्यालय में 14 जून को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में सात निजी कंपनियां शामिल होंगी। साक्षात्कार के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए चयन किया जाएगा।

जनपद मुख्यालय स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है, जहां पर अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक व स्नातकोत्तर निर्धारित की गई है। सेवायोजन के वरिष्ठ लिपिक अवधेश तिवारी ने बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

मेले में नोएडा, हरियाणा समेत विभिन्न स्थानों से निजी कंपनियां आएंगी। उन्होंने मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों से सभी शैक्षिक दस्तावेजों के साथ समय से उपस्थित होने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/राजेश

   

सम्बंधित खबर