मोबाइल चोरी का आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 9 जून (हि.स.)। सिडकुल पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्रांतर्गत हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कड़े निर्देश दिए थे। जिसके चलते पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपित राहुल कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र वेदपाल निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल, हरिद्वार को केविन केयर तिराहे से चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर