चोरी की योजना बनाते चार टप्पेबाज गिरफ्तार

हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। चोरी की योजना बनाते हुए हर की पैड़ी पुलिस ने सूर्योदय होटल के सामने रेलवे सुरंग से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह चारों चोरी की योजना बना रहे थे। इन सभी के पास से चार ब्लेड कटर बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपितों के नाम मिंटू पुत्र सोमपाल निवासी प्रकाश विहार थाना करावल नगर दिल्ली, दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी गली नंबर 7 गैस प्लांट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, रजनीश पुत्र सतपाल निवासी रविदास मंदिर के पास ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार और भरत पुत्र नरेश निवासी चामुंडा देवी थाना कात्योनगल जिला अमृतसर पंजाब के हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सुनील

   

सम्बंधित खबर